कोरबा। पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड की बांगों पंचायत में कार्यरत सचिव सुषमा खुसरो की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जिलाजेल के पीछे आवासीय क्षेत्र में जली हुई अवस्था में मिला। यह मामला आत्महत्या है या हत्या, इसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। प्रकरण में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
घटना की खबर फैलते ही क्षेत्र में सनसनी मच गई। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया और आवश्यक जांच शुरू की। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सुष्मा खुसरो अपने पति के साथ इस क्षेत्र में रहती थीं और उन्होंने सूर्यवंशी नामक व्यक्ति से प्रेम विवाह किया था। दोनों कोरबा में रहकर अपने-अपने कार्यों में व्यस्त थे।
सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मृतका की पहचान सुष्मा खुसरो के रूप में हुई है। विभिन्न स्रोतों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने बीएनएसएस के तहत मर्ग दर्ज किया है।
शव के जले होने के कारण मौत का सटीक कारण जानने के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह आत्महत्या थी या हत्या।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677