कोरबा। जिले के कटघोरा वन मंडल के जटगा और केंदई रेंज के जंगलों से निकलकर सियारों ने आसपास के गांवों में आतंक मचा रखा है। चार से पांच की संख्या में सियार दिनदहाड़े और रात के समय बच्चों, ग्रामीणों और जानवरों पर हमला कर रहे हैं। पिछले एक हफ्ते से सियारों का आतंक बढ़ गया है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वन विभाग को सूचना देने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में नाराजगी है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सियार करीब एक महीने से परेशान कर रहे हैं, लेकिन बीते एक हफ्ते में स्थिति और गंभीर हो गई है। ग्राम हड़मोड़ में सियार ने दिनदहाड़े घर के बाहर खेल रहे 3 साल के मासूम बच्चे पर हमला कर उसे काट लिया। इसके अलावा, तीन दिन पहले ग्राम कोटवार शंकर को उस समय सियार ने काट लिया, जब वह शोर सुनकर अपने घर के दरवाजे पर खड़ा था। ग्रामीणों ने बीट गार्ड प्रीतम को बच्चे पर हमले की जानकारी दी, लेकिन वन विभाग के कर्मचारियों ने न तो गांव का दौरा किया और न ही घायलों का हालचाल लिया।
ग्रामीणों का कहना है कि सियारों के हमलों से कई लोग प्रभावित हो चुके हैं, और पशुओं को भी निशाना बनाया जा रहा है। वन विभाग की उदासीनता के कारण ग्रामीण डर के साये में जी रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन और वन विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की है, ताकि सियारों के आतंक पर अंकुश लगाया जा सके और गांव में सुरक्षा सुनिश्चित हो।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677