रायपुर।छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को रायपुर की विशेष पीएमएलए कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। कोर्ट के आदेश के बाद चैतन्य को 4 अगस्त तक रायपुर सेंट्रल जेल में रखा जाएगा। यह कार्रवाई प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई है।
भिलाई में छापेमारी के बाद गिरफ्तारी
जानकारी के अनुसार, 18 जुलाई को सुबह 6:20 बजे ईडी की टीम ने दुर्ग जिले के भिलाई स्थित भूपेश बघेल के निवास पर छापेमारी की थी। इस दौरान चैतन्य बघेल से पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर रायपुर लाया गया। गिरफ्तारी के दौरान भिलाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी की गाड़ी के सामने जमकर हंगामा किया और विरोध प्रदर्शन किया। भारी भीड़ के बीच ईडी की टीम चैतन्य को रायपुर लेकर पहुंची।
पांच दिन की पूछताछ के बाद कोर्ट में पेशी
18 जुलाई को रायपुर की विशेष कोर्ट में पेशी के बाद चैतन्य बघेल को पांच दिन की ईडी रिमांड पर भेजा गया था। इस दौरान ईडी ने उनसे शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों पर गहन पूछताछ की। रिमांड अवधि समाप्त होने पर 22 जुलाई को चैतन्य को दोबारा विशेष कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर रायपुर सेंट्रल जेल भेजने का आदेश दिया।
कांग्रेस का विरोध और हंगामा
चैतन्य की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रायपुर के पचपेड़ी नाका स्थित ईडी कार्यालय के बाहर और राजीव गांधी चौक पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन किया और ईडी की कार्रवाई को राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित बताया। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच हल्की धक्का-मुक्की भी हुई। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह कार्रवाई विपक्ष को दबाने की साजिश है।
शराब घोटाले का मामला
ईडी के अनुसार, यह शराब घोटाला 2019 से 2022 के बीच हुआ, जब भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार सत्ता में थी। इस दौरान आबकारी विभाग के अधिकारियों, नेताओं और कारोबारियों के एक गिरोह ने कथित तौर पर अवैध शराब बिक्री से लगभग 2161 करोड़ रुपये की हेराफेरी की। जांच में घोटाले की राशि 3200 करोड़ रुपये तक होने का अनुमान है। ईडी ने इस मामले में अब तक 205 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है और कई बड़े नेताओं व अधिकारियों को गिरफ्तार किया है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677