कोरबा।पाली ब्लॉक के ग्राम पंडोपारा की पूजा पंडो ने छत्तीसगढ़ शासन की ‘महतारी वंदन योजना’ से मिली आर्थिक सहायता को अपनी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट बनाया।
मासिक एक हजार रुपये की सहायता ने न केवल उनकी आर्थिक तंगी को कम किया, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भरता की राह पर आगे बढ़ाया।
जंगल के निकट बसे अपने गांव में रोजगार के सीमित अवसरों के बावजूद पूजा ने हार नहीं मानी। उन्होंने इस राशि से सब्जी बेचने का छोटा व्यवसाय शुरू किया, जो उनकी मेहनत से अब फल-फूल रहा है। पूजा आज अपने परिवार का भरण-पोषण करने के साथ-साथ गांव की अन्य महिलाओं को भी स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं।
वे कहती हैं, “महतारी वंदन योजना मेरे लिए सिर्फ आर्थिक मदद नहीं, बल्कि आत्मविश्वास का स्रोत बनी, जिसने मुझे अपने पैरों पर खड़ा होने का हौसला दिया।”
उनके पति मंगल सिंह के पास नियमित आय का कोई साधन नहीं था, लेकिन इस योजना की राशि ने घर के जरूरी खर्चों को पूरा करने में बड़ी राहत दी।
पूजा की यह सफलता कोरबा की उन सभी महिलाओं के लिए एक मिसाल है, जो सीमित संसाधनों में भी अपने सपनों को साकार करना चाहती हैं।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677