निगम की सख्त कार्रवाई: बाजार में गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना, कर्मशाला और अर्बन पार्क का निरीक्षण

कोरबा । निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय के मार्गदर्शन में अपर आयुक्त विनय मिश्रा ने शहर के बुधवारी सब्जी व फल बाजार में गदंगी फैलाने तथा दुकानों से निकले कचरे को डस्टबिन में न रखने पर निगम की एक्शन टीम ने उन पर कार्यवाही करते हुए संबंधितों पर अर्थदण्ड आरोपित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

टीम ने संबंधितों को कड़ी हिदायत दिया गया कि दुकानों में डस्टबिन रखा करें एवं दुकान से उत्सर्जित कचरा डस्टबिन में ही डालें। बाजार में गदंगी न फैलाए अन्यथा नियमों का पालन न करने पर कड़ी कार्यवाही की जावेगी।

अपर आयुक्त विनय मिश्रा द्वारा अधिकारियों की टीम के साथ निगम की कर्मशाला का निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया कि वहॉं पर खड़ी हुई वाहनों में से जो वाहन मरम्मत योग्य है, उनका मरम्मत कराकर उपयोग में लाया जावे तथा वाहनों के खराब पड़े हुए पार्ट्स व अन्य कबाड़ को इधर उधर न रखें।

व्यवस्थित रूप से पार्ट्स व कबाड़ को रखने के निर्देश उन्होने अधिकारियों को दिया, साथ ही उन्होने पम्प हाउस स्थित महात्मा गांधी अर्बन इंडस्ट्रीज पार्क का भी निरीक्षण किया तथा उक्त स्थल पर किसी प्रकार का किसी के द्वारा अनाधिकृत रूप से अतिक्रमण न हो, इसकी समुचित व्यवस्था करने के निर्देश साथ में चल रहे अधिकारियों को दिये गये।

भ्रमण के दौरान जोन कमिश्नर भूषण उरांव, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, सहायक अभियंता विपिन मिश्रा, अभय मिंज, उप जोन प्रभारी सुमित गुप्ता, करन पाण्डेय, प्रिंस सिंह, मनोज साहू के साथ ही अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।