कोरबा को मिला अत्याधुनिक MJM हॉस्पिटल, उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने किया उद्घाटन
कोरबा। शहर को स्वास्थ्य सेवाओं में नई क्रांति के रूप में मीना जैन मेमोरियल (MJM) हॉस्पिटल की सौगात मिली है। रविवार, 20 जुलाई 2025 को नया बस स्टैंड, विशाल मेगामार्ट के सामने इस मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने पूज्य गुरूमाता 105 आर्यिका श्री अखंडमती माताजी और अभेदमती माताजी के सान्निध्य में किया।

समारोह की अध्यक्षता वाणिज्य, उद्योग व श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने की, जबकि महापौर संजू देवी राजपूत विशिष्ट अतिथि थीं।


उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि यह कोरबा के लिए ऐतिहासिक दिन है। उन्होंने डॉ. प्रदीप जैन, डॉ. प्रिंस जैन और डॉ. आकांक्षा जैन के कोरोना काल में निस्वार्थ सेवा की सराहना की और कहा कि माता मीना जैन की स्मृति में स्थापित यह हॉस्पिटल उनकी माँ के प्रति सच्चा सम्मान है।
उन्होंने कहा कि यह अस्पताल हजारों-लाखों लोगों की सेवा का बीड़ा उठाएगा। साव ने जैन परिवार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि माता सर्वमंगला का आशीर्वाद उन पर बना रहे।
डॉ. प्रिंस जैन ने बताया कि MJM हॉस्पिटल गुणवत्तापूर्ण इलाज के साथ किफायती दरों पर सेवाएं प्रदान करेगा।
100 बेड, 22 बेड ICU, 5 बेड NICU, मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, 24 घंटे इमरजेंसी, सोनोग्राफी, एक्स-रे, सीटी स्कैन और हाईटेक पैथोलॉजी लैब की सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
मेडिकल और IPD में 10% छूट के साथ स्पेशल ट्रीटमेंट और फुल बॉडी चेकअप की सुविधा भी होगी।
कार्यक्रम में कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, जिला भाजपा अध्यक्ष गोपाल मोदी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह, डॉ. निखिल जैन, डॉ. शेफाली जैन सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे। अतिथियों ने अस्पताल का अवलोकन कर अत्याधुनिक सुविधाओं की सराहना की। यह हॉस्पिटल कोरबा की जनता के लिए एक समर्पित स्वास्थ्य मिशन के रूप में उभरेगा।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677