कोरबा। बीकन स्कूल, एसईसीएल, कोरबा में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 40वां स्थापना दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में सृष्टि महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती अनीता गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बैज प्रदान कर पद की गोपनीयता और गरिमा बनाए रखने की शपथ दिलाई गई।
मुख्य अतिथि श्रीमती अनीता गुप्ता ने विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण किया और छात्र-छात्राओं को वृक्षों के महत्व और पर्यावरण संरक्षण पर प्रेरणादायी उद्बोधन दिया। कार्यक्रम का कुशल संचालन वरिष्ठ शिक्षिका सुश्री पी. बारिक और श्रीमती कल्पना मिश्रा ने किया।
विद्यालय के प्राचार्य श्री एम.बी. गाटलिब ने वृक्षों के जीवन में महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में शिक्षक घनश्याम पटेल, यतीमा अतुल नाथन, शोभा नाडिग, एन. हिंडारिया, डी. सिंह, एम.जे. चौहान, सलामी बाघ, रश्मि, अपराजिता, शांतनु सेठ, बीना, रिया चक्रवर्ती, सत्यप्रकाश, यशवंत, अनामिका, सीमा, नरोत्तम, मिथु, निखिलेश, लखन, संतोशी और अरुणा सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। यह आयोजन विद्यालय की गौरवशाली यात्रा को यादगार बनाने में सफल रहा।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677