सावन उत्सव में पावर इंपेरिया फ्रेंड्स ग्रुप की महिलाओं ने बिखेरी रंगत, डॉ. पूजा बनीं सावन क्वीन

कोरबा। सावन के पवित्र माह में शनिवार,19 जुलाई को पावर इंपेरिया फ्रेंड्स ग्रुप की महिलाओं ने रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर डांस प्रतियोगिता और विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समां बांधा।

कार्यक्रम के समापन पर सावन क्वीन चुनने के लिए रोमांचक प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें डॉ. पूजा ने शानदार प्रदर्शन के साथ सावन क्वीन का ताज अपने नाम किया।

श्रीमती रेखा सिंह ने दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि श्रीमती प्रीति झा, भव्य वर्मा और श्रीमती सोनल जेठालाल क्रमशः तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर रहीं।

इस आयोजन में श्रीमती कल्पना मिश्रा, डॉ. ज्योति श्रीवास्तव, तारा सोनी, रेनू यादव, रिंकू मीदिया, जागृति गुप्ता, रजनी इंडा, जागृति सिन्हा, राज कौर, बबली कौर, विनीता सोनी, डॉ. अलका फिलिप, आरती पालिवाल, दिशा चौधरी, अर्चना अभिनव सिंह, अर्चना मिश्रा, मधु चौधरी, पिंकी वर्मा, अनामिका यादव, डॉली तिवारी, नीतू सिंह, अनीमा सारंगी, सोनल शाह, प्रतिमा पारीक, कुमारी पायल मीदिया, प्रिया सौरभ ठाकुर, चिनाशा रठौर, श्रेयसी सरकार, रेखा सिंह सहित अन्य महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

यह कार्यक्रम सावन के उत्सव को और भी जीवंत बना गया।