उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने कुम्भ सडक हादसे में 10 मृतकों के परिवारों को दिया 1-1 लाख का चेक

कोरबा। जिले के दर्री थाना क्षेत्र के कलमीडुग्गु, प्रगतिनगर में फरवरी 2025 में कुम्भ यात्रा के दौरान हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 10 लोगों की मृत्यु हो गई थी। इस घटना के बाद नगर विधायक एवं वाणिज्य, उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने शोक संतप्त परिवारों से मिलकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की थी और प्रत्येक परिवार को स्वेच्छानुदान मद से 1-1 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की थी।

रविवार, 20 जुलाई 2025 को मंत्री श्री देवांगन ने अपने कोहड़िया, कोरबा स्थित निवास कार्यालय में सभी 10 प्रभावित परिवारों को 1-1 लाख रुपये के चेक वितरित किए।

इस अवसर पर वार्ड पार्षद श्रीमती राधा महंत और पार्षद मुकुंद सिंह कंवर भी उपस्थित रहे। यह सहायता राशि शोकाकुल परिवारों के लिए आर्थिक सहयोग के रूप में प्रदान की गई।