सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवक की मौत, पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुटी

कोरबा।उरगा-चांपा मार्ग पर मड़वारानी के पास शुक्रवार देर रात एक सड़क हादसे में 22 वर्षीय पीलू सहिस की मौत हो गई। अज्ञात वाहन की टक्कर से पीलू के सिर और सीने पर गंभीर चोटें आईं। डायल 112 की टीम उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुट गई है।

पीलू की पहचान करने वाली पूनम सहिस ने बताया कि लगभग 15 साल पहले चांपा रेलवे स्टेशन के पास 8 वर्षीय पीलू भटकता हुआ मिला था। वह अपने माता-पिता के बारे में कुछ नहीं बता पाया था। तब से वह बस्ती में रह रहा था और मजदूरी करके अपना गुजारा करता था। बस्ती के लोग उसे परिवार की तरह मानते थे।

शुक्रवार देर शाम जब पीलू नहीं लौटा, तो बस्तीवालों ने उसकी तलाश शुरू की। एक वाहन चालक से हादसे की जानकारी मिलने पर बस्तीवासी अस्पताल पहुंचे, जहां मर्च्यूरी में पीलू का शव मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।