प्रेम प्रसंग में ब्लेड से हमला, दो घायल, आरोपी गिरफ्तार

कोरबा।नए बस स्टैंड पर शनिवार शाम 4 बजे लव अफेयर को लेकर एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जिसमें धारदार ब्लेड से हमले में एक युवक और एक युवती घायल हो गए। दोनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीएसईबी पुलिस ने आरोपी मनोज सारथी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, मनोज सारथी को पता चला था कि उसकी पूर्व प्रेमिका एक अन्य युवक, सूरज नगेसिया, के साथ बस स्टैंड पर मौजूद थी। गुस्से में आकर मनोज ने ब्लेड से सूरज पर हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आई रायगढ़ जिले के कापू क्षेत्र की एक युवती पर भी उसने हमला किया, जिससे उसके अंगूठे में गंभीर चोट आई।

घटना को देख आसपास भीड़ जमा हो गई और लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सीएसईबी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया।

नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का ने बताया कि आरोपी मनोज सारथी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। घायल सूरज नगेसिया और युवती का इलाज जारी है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।