कोरबा। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) करतला, जिला कोरबा में एकवर्षीय और द्विवर्षीय पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक आवेदक 23 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उपलब्ध पाठ्यक्रम
संस्था में एकवर्षीय पाठ्यक्रमों में कोपा (कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट), मेकेनिक डीजल और वेल्डर शामिल हैं। इसके अलावा, द्विवर्षीय पाठ्यक्रमों में विद्युतकार (इलेक्ट्रीशियन) और फिटर के लिए रिक्त सीटों पर प्रवेश लिया जा सकता है।
आवेदन प्रक्रिया
आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण की आधिकारिक वेबसाइट cgiti.admissions.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। संस्था के अधीक्षक ने बताया कि पूर्व में आवेदन कर चुके उम्मीदवारों को अगले चरण में शामिल होने के लिए अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन कर अपनी प्रोफाइल में संस्था/व्यवसाय के प्राथमिकता क्रम का चयन पुनः करना अनिवार्य होगा। ऐसा न करने पर उन्हें अगले चरण में शामिल नहीं किया जाएगा।
युवाओं के लिए अवसर
आईटीआई करतला में इन पाठ्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को तकनीकी कौशल और रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। इच्छुक उम्मीदवारों से अपील है कि वे समय-सीमा के भीतर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें और इस अवसर का लाभ उठाएं।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677