होटल में ट्रेनी डॉक्टर से अनाचार का प्रयास, सफाई कर्मी गिरफ्तार

कोरबा। आईटीआई चौक के पास स्थित होटल टॉप इन टाऊन में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां एक सफाई कर्मी ने ट्रेनी डॉक्टर के साथ अनाचार का प्रयास किया। आरोपी राजा खड़िया (35) ने खिड़की के रास्ते कमरे में घुसकर चाकू की नोंक पर पीड़िता को डराने-धमकाने की कोशिश की, लेकिन पीड़िता के विरोध और शोर मचाने पर वह भाग निकला।

घटना होटल टॉप इन टाऊन में हुई, जो पुलिस अधीक्षक कार्यालय के ठीक सामने है। सक्ती जिले से आई एक ट्रेनी डॉक्टर इस होटल में किराए के कमरे में रह रही थी। बताया गया कि चार ट्रेनी डॉक्टरों में से दो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्रशिक्षण पूरा कर वापस लौट चुके हैं, जबकि दो डॉक्टर होटल में रुके हुए हैं। इन्हीं में से एक के साथ यह घटना हुई।

रात के समय राजा खड़िया ने खिड़की के रास्ते कमरे में प्रवेश किया और नापाक इरादों के साथ पीड़िता पर हमला करने की कोशिश की। पीड़िता ने हिम्मत दिखाते हुए उसका विरोध किया और शोर मचाया, जिससे डरकर आरोपी भाग गया। पीड़िता की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस तुरंत हरकत में आई और होटल के सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान कर उसे हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने होटल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाए हैं, खासकर तब जब यह पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने स्थित है।