NTPC सीपत राखड़ डेम में हादसा, ट्रेलर चालक की दबकर मौत

बिलासपुर। सीपत थाना क्षेत्र में स्थित एनटीपीसी के राखड़ डेम में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। राखड़ लोडिंग के दौरान घुठेली गांव निवासी ट्रेलर चालक रामखिलावन महिलांगे की राखड़ में दबकर मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब रामखिलावन ट्रेलर के डाले में चढ़कर कैप कवर निकाल रहा था। इसी दौरान चैन माउंटिंग मशीन ऑपरेटर ने बिना देखे डाले में राखड़ भरना शुरू कर दिया, जिससे चालक राखड़ के नीचे दब गया और मौके पर ही उसकी जान चली गई।

हैरानी की बात यह है कि इस हादसे का वहां मौजूद किसी को भी तत्काल पता नहीं चला। 24 घंटे तक चालक का कोई अता-पता नहीं मिलने पर परिजनों ने सीपत थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।

इसके बाद पुलिस ने ट्रेलर की जांच की तो रामखिलावन का शव डाले में राखड़ के नीचे दबा हुआ मिला। इस दृश्य को देखकर परिजन आक्रोशित हो गए और उन्होंने पुलिस को शव ले जाने से रोक दिया।

घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। तड़के सुबह प्रशासन और एनटीपीसी अधिकारियों द्वारा मुआवजे का आश्वासन और दोषियों पर कार्रवाई का भरोसा देने के बाद परिजन शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने को राजी हुए। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है।

यह हादसा एनटीपीसी सीपत प्लांट में सुरक्षा मानकों की कमी को उजागर करता है। परिजनों ने मांग की है कि दोषी ऑपरेटर और संबंधित अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।