कोरबा । मानिकपुर चौकी क्षेत्र में हेलीपेड के पास स्कूली छात्रों के बीच एक बार फिर मारपीट की घटना सामने आई है। इस हिंसक झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, डीएवी स्कूल और अन्य स्कूल के छात्रों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। राहगीरों ने बीच-बचाव कर छात्रों को अलग किया, लेकिन तब तक कुछ छात्रों ने एक-दूसरे पर जमकर लात-घूंसे बरसाए।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि मारपीट के दौरान तीन से चार छात्रों ने एक छात्र की जमकर पिटाई की, जिससे उसे चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि पीड़ित छात्र ने पिटाई करने वाले छात्रों के परिवार के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद यह घटना घटी।
हेलीपेड क्षेत्र में स्कूली छात्रों के बीच मारपीट का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। पुलिस ने स्कूल प्रबंधन को चेतावनी भी दी थी, लेकिन न तो स्कूल प्रबंधन और न ही छात्र अपनी हरकतों से बाज आ रहे हैं।
हाल ही में, दो दिन पहले एक अन्य घटना में एक स्कूली छात्र ने अपने साथी पर ब्लेड से हमला कर उसे घायल कर दिया था। उस मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास का अपराध दर्ज कर नाबालिग को गिरफ्तार किया था। ताजा मामले में भी पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर छात्रों की पहचान शुरू कर दी है और उनसे पूछताछ की तैयारी कर रही है।
लगातार हो रही इन हिंसक घटनाओं से अभिभावकों में चिंता बढ़ रही है। स्कूल प्रबंधन और पुलिस प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर स्कूली बच्चों में हिंसक प्रवृत्ति क्यों बढ़ रही है। पुलिस ने वीडियो को जब्त कर जांच शुरू कर दी है और जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की बात कही है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677