कोरबा के प्रसिद्ध माँ सर्वमंगला देवी मंदिर में मंगलवार को देश के सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा महाराज ने दर्शन कर माँ का आशीर्वाद लिया। उनके आगमन से मंदिर परिसर में भक्तों के बीच खासा उत्साह और आस्था का माहौल देखने को मिला।
इस अवसर पर मंदिर के पुजारी नन्हा नमन पाण्डेय ने अपने परिवार के साथ पंडित प्रदीप मिश्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने पंडित जी को माँ सर्वमंगला का एक सुंदर चित्र भेंट किया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया।
पंडित मिश्रा के स्वागत में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर में एकत्र हुए। मयंक पांडे सहित कई स्थानीय भक्तों ने उनका अभिनंदन किया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। पंडित जी के दर्शन और आशीर्वाद से श्रद्धालुओं में आध्यात्मिक ऊर्जा और मानसिक शांति की अनुभूति हुई। भक्तों ने बताया कि उनके दर्शन मात्र से मन को शांति और भक्ति का अनुभव हुआ।
पंडित प्रदीप मिश्रा के कोरबा आगमन ने शहर में आध्यात्मिक माहौल को और सशक्त किया, जिससे भक्तों में उत्साह और भक्ति की लहर देखने को मिली।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677