जांजगीर-चांपा जिले में ब्लैकमेलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें चांपा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो युवतियों समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी कोरबा से चांपा आए थे और एक 18 वर्षीय युवक को फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 20,000 रुपये की अवैध वसूली करने की कोशिश कर रहे थे।
सोशल मीडिया से शुरू हुई साजिश
पुलिस के अनुसार, पीड़ित युवक पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान था और खाना-पीना तक छोड़ चुका था। परिजनों की पूछताछ पर उसने बताया कि मार्च 2024 में सोशल मीडिया के जरिए कोरबा की एक युवती से उसकी दोस्ती हुई थी। बातचीत के दौरान युवती के कहने पर युवक ने कुछ निजी फोटो और वीडियो साझा किए। बाद में उसी युवती और उसके साथियों ने इन फोटो-वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और रकम की मांग की।
ऐसे पकड़े गए आरोपी
SDOP चांपा यदुमणि सिदार ने बताया कि 12 जुलाई को आरोपी अर्जुन मिंज (26 वर्ष, निवासी कोरबा) और दो युवतियां रकम वसूलने चांपा पहुंचे। एक युवती ने पीड़ित के घर पहुंचकर खुद को उसकी सहेली बताते हुए गिफ्ट देने का बहाना बनाया। जब पीड़ित के पिता ने सवाल किए तो युवती ने गाली-गलौच शुरू कर दी और भागने लगी। परिजनों और पड़ोसियों ने उसे पकड़ लिया, साथ ही पास में स्कूटी पर इंतजार कर रहे दो अन्य आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया।
थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता और उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने ब्लैकमेलिंग की साजिश कबूल की। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।
साइबर अपराध के खिलाफ पुलिस की सजगता
पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए साइबर अपराध की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। मामले की जांच जारी है, और पुलिस ने लोगों से सोशल मीडिया पर अजनबियों के साथ निजी जानकारी साझा करने में सावधानी बरतने की अपील की है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677