कोरबा जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल, कोरबा जिला अस्पताल, में इलाज के नाम पर गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। एक घायल युवक, आकाश कुमार गोंड, के पैर में मरहम-पट्टी के बजाय रजाई-गद्दे की तरह टांके लगा दिए गए, जिससे उसकी हालत और गंभीर हो गई।
जानकारी के मुताबिक, आकाश को चोटिल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया था। आरोप है कि डॉक्टर की अनुपस्थिति में ड्रेसर ने बिना चिकित्सकीय सावधानी के उसके पैर में टांके लगाए। टांकों की सिलाई इतनी लापरवाही से की गई, जैसे कपड़े या गद्दे सिले जाते हैं। कुछ ही घंटों में आकाश के पैर में तेज दर्द और सूजन बढ़ गई, जिसके बाद उसे तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
परिजनों और स्थानीय लोगों ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने दोषी ड्रेसर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था में सुधार की मांग की है।
मामले के तूल पकड़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं। स्थानीय लोग अब यह देख रहे हैं कि इस लापरवाही पर कब और कैसी कार्रवाई होगी, और कब जिला अस्पताल की बदहाल व्यवस्था में सुधार होगा।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677