रक्षाबंधन से पहले ट्रेनों में भारी भीड़, कंफर्म टिकट के लिए यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं

कोरबा। रक्षाबंधन का त्योहार 9 अगस्त को है, लेकिन अभी से ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ सिर चढ़कर बोल रही है।

खासकर लंबी दूरी की ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 40 से अधिक हो चुकी है। सावन मास में शिवभक्तों की धार्मिक यात्राओं के कारण भी ट्रेनों पर भारी दबाव है। नियमित और स्पेशल ट्रेनों में भी कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो गया है। भोपाल, उज्जैन, बैजनाथ धाम और उत्तर भारत की ओर जाने वाली ट्रेनों में सबसे ज्यादा भीड़ है। रेलवे के आधिकारिक टिकट बुकिंग ऐप में वेटिंग लिस्ट 20 से 50 तक दिख रही है।

ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट की स्थिति

पुरी-भोपाल सुपरफास्ट: 40 वेटिंग

भूज सुपरफास्ट: 21 वेटिंग

नर्मदा एक्सप्रेस: 42 वेटिंग

उत्कल एक्सप्रेस: 34 वेटिंग

यात्रियों को कंफर्म टिकट के लिए एजेंटों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।

एक माह पहले से टिकट बुकिंग शुरू

रक्षाबंधन के लिए टिकट बुकिंग एक माह पहले से शुरू हो चुकी है। दिल्ली से बिलासपुर आने वाली संपर्क क्रांति में 8 अगस्त को 60 वेटिंग है। दुर्ग सुपरफास्ट में 22, उत्कल एक्सप्रेस में 23 और छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में 16 वेटिंग लिस्ट है। हालांकि, 9, 10 और 11 अगस्त को कुछ ट्रेनों में टिकट उपलब्ध हैं।

सावन मास में भी बढ़ा दबाव

सावन मास में शिवधामों की यात्रा करने वाले भक्तों की संख्या के कारण ट्रेनों में भीड़ और बढ़ गई है। रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं, लेकिन फिर भी कंफर्म टिकट मिलना चुनौतीपूर्ण है। भक्तों को भीड़-भाड़ में सफर करना पड़ रहा है।