सांई भोजनालय के बुजुर्ग संचालक पर जानलेवा हमला, दो आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

कोरबा । हरदीबाजार बस स्टैंड स्थित सांई भोजनालय के 70 वर्षीय संचालक अशोक कुमार जायसवाल पर दो युवकों द्वारा जानलेवा हमला किए जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। एक पैर से अपाहिज अशोक कुमार पर हमलावरों ने चम्मच और लोहे के करछुल से हमला किया, जिससे उनके सिर पर गंभीर चोटें आईं और वह लहूलुहान हो गए।

जानकारी के अनुसार, उतरदा रेलबडरी निवासी संजय कश्यप और नेवसा ओझापारा निवासी राजेंद्र पोर्ते ने भोजनालय में 60-60 रुपये का मुर्गा रोटी खाया। भुगतान के समय दोनों ने 50-50 रुपये देने की बात कहकर गाली-गलौज शुरू कर दी।

अशोक कुमार द्वारा गाली देने से मना करने और 50 रुपये स्वीकार करने की बात कहने पर एक हमलावर ने पीछे से चम्मच से उनके सिर पर वार कर दिया। इस दौरान वहां मौजूद अन्य ग्राहकों ने बचाव का प्रयास नहीं किया। अशोक की पत्नी कृष्णा जायसवाल ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन हमलावर धमकी देकर फरार हो गए।

शोरगुल सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने पीछा कर एक आरोपी को कॉलेज चौक के पास पकड़कर पुलिस के हवाले किया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने अशोक कुमार जायसवाल की शिकायत पर दोनों आरोपियों, संजय कश्यप और राजेंद्र पोर्ते, के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

घायल अशोक कुमार को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है और फरार दूसरे आरोपी की तलाश जारी है। इस घटना से क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है, और लोग दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।