रायपुर।छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज शून्यकाल के दौरान खाद और बीज की कमी को लेकर विपक्ष के स्थगन प्रस्ताव पर जमकर हंगामा हुआ। विपक्षी विधायकों ने डीएपी खाद और प्रामाणिक बीज की कमी तथा कालाबाजारी का मुद्दा उठाते हुए चर्चा की मांग की, लेकिन स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने स्थगन प्रस्ताव खारिज कर दिया। इससे नाराज विपक्षी विधायकों ने सदन के गर्भगृह में प्रवेश कर नारेबाजी शुरू कर दी, जिसके बाद स्पीकर ने 23 विपक्षी विधायकों को स्वतः निलंबित कर दिया और सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित कर दी। बाद में कार्यवाही शुरू होने पर विधायकों का निलंबन वापस ले लिया गया।
विपक्ष के नेता डॉ. चरणदास महंत, भूपेश बघेल, उमेश पटेल सहित अन्य विधायकों ने खाद और बीज की कमी का मुद्दा उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में किसानों को पर्याप्त खाद और बीज नहीं मिल रहे हैं और कालाबाजारी हो रही है। जवाब में कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि सरकार ने खाद और बीज का पर्याप्त भंडारण किया है और सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को यह उपलब्ध कराया जा रहा है। मंत्री के जवाब के बाद स्पीकर ने स्थगन प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया, जिससे विपक्ष भड़क गया और हंगामा शुरू हो गया।
हंगामे के बाद स्पीकर ने विपक्ष के सभी 23 विधायकों को निलंबित कर दिया, लेकिन कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर निलंबन वापस ले लिया गया। इसके बाद संसदीय कार्यमंत्री केदार कश्यप ने नई राजधानी में वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित करने का आग्रह किया। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने भी इसका समर्थन किया। इसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही मंगलवार तक स्थगित करने की घोषणा कर दी।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677