रायपुर से जगदलपुर आ रही मनीष ट्रेवल्स की बस सोमवार सुबह बस्तर थाना क्षेत्र के माजीसा पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में बस चालक और हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ, जब चालक को झपकी आने के कारण बस अनियंत्रित होकर ट्रक से जा टकराई।
बस में उस वक्त 30 से अधिक यात्री सवार थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि चालक बस में बुरी तरह फंस गया, जिसे निकालने के लिए रेस्क्यू टीम को कटर मशीन का उपयोग करना पड़ा। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और घायल यात्रियों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, चालक की नींद पूरी न होने के कारण यह हादसा हुआ। प्रशासन ने घायलों के इलाज के लिए सभी जरूरी कदम उठाए हैं।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677