करैत सांप के काटने से 11 वर्षीय छात्रा की मौत

कोरबा।हरदी बाजार थाना क्षेत्र के भाटिकुड़ा गांव में बीती रात करैत सांप के काटने से 11 वर्षीय छात्रा रीना कुमारी यादव की दुखद मृत्यु हो गई। रीना, जो पांचवीं कक्षा की छात्रा थी, अपने पिता कम्हन यादव के साथ रहती थी।

जानकारी के अनुसार, रीना रात को अपनी दादी के साथ बिस्तर पर सो रही थी। अचानक वह चिल्लाते हुए उठी और रोने लगी। परिजनों को शुरुआत में लगा कि किसी बरसाती कीड़े ने काट लिया है। लेकिन, जब लाइट जलाई गई, तो बिस्तर पर एक करैत सांप दिखाई दिया।

परिजनों ने सांप को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह मिट्टी की दीवार में घुस गया। कुछ ही देर में रीना की तबीयत बिगड़ने लगी। परिजन उसे तुरंत जिला अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

जिला अस्पताल चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर परिजनों के बयान लिए हैं। स्नेक कैचर अविनाश यादव ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सांप के काटने की स्थिति में लोग अक्सर अस्पताल जाने के बजाय झाड़-फूंक जैसे अंधविश्वासों में समय गंवाते हैं, जिससे मरीज की जान को खतरा बढ़ जाता है।

उन्होंने बताया कि इस समस्या से निपटने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें लोगों को सांप के काटने पर तुरंत नजदीकी अस्पताल जाने की सलाह दी जा रही है।