छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आवासीय कॉलोनियों के सूने मकानों में चोरी की बढ़ती घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।
पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की 30 सदस्यीय विशेष टीम गठित की गई।
इस टीम ने चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने और आरोपियों की धरपकड़ के लिए त्वरित कार्रवाई शुरू की।
टीम ने घटनास्थलों का निरीक्षण, प्रार्थियों से पूछताछ, रात्रि गश्त, और सीसीटीवी फुटेज की जांच के साथ-साथ मुखबिरों की मदद से एक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया।
तकनीकी विश्लेषण के आधार पर करण ध्रुव, रवि नेताम, और सागर नगरहा को अलग-अलग ठिकानों से दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने साथियों भूपेंद्र साहू, शुभांकर पटेल (देवार), और अन्य के साथ मिलकर डेढ़ दर्जन से अधिक चोरी की घटनाओं को अंजाम देना कबूल किया।
आरोपियों ने चोरी के सोने-चांदी के जेवरात अपने परिचित सुरेश सोनझरा को बेचे, जो सोना झारने का काम करता है।
पुलिस ने सुरेश को भी गिरफ्तार कर धारा 317 बी.एन.एस. के तहत कार्रवाई की।आरोपियों के कब्जे से 260.585ग्राम (26.50 तोला)सोना,1 किलो 634 ग्राम चांदी,5 मोबाइल फोन, 5 दोपहिया वाहन,और अन्य कीमती सामान, कुल मिलाकर करीब 30,10,000 रुपये का माल जब्त किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों भूपेंद्र साहू, करण ध्रुव, और शुभांकर पटेल पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं, जबकि रवि नेताम मारपीट के मामले में जेल निरुद्ध रहा है। पुलिस ने सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है और जांच जारी है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677