टीसी मांगने गई छात्रा को प्राचार्य ने जड़ा थप्पड़, रतनपुर थाने में शिकायत दर्ज

बिलासपुर। नेवसा गांव स्थित बीआर साव कॉलेज में टीसी (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) मांगने गई फाइनल ईयर की छात्रा अंकिता यादव और प्रभारी प्राचार्य अंजना साहू के बीच विवाद हो गया। तेज आवाज में बात करने पर प्राचार्य ने छात्रा को थप्पड़ मार दिया और उसका मोबाइल छीनने की कोशिश की। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद छात्रा ने रतनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

खेल कोटे से मिला था एडमिशन

सरकंडा के राजकिशोर नगर निवासी अंकिता यादव को खेल कोटे के तहत बीआर साव कॉलेज में दाखिला मिला था। इस कारण पहले और दूसरे वर्ष में उससे कोई शुल्क नहीं लिया गया। लेकिन फाइनल ईयर में कॉलेज प्रबंधन ने फीस जमा करने को कहा, जिसके बाद अंकिता ने टीसी लेने का फैसला किया ताकि वह दूसरे कॉलेज में दाखिला ले सके।

टीसी के लिए घूमाया जा रहा था

छात्रा का आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन उसे टीसी देने के लिए कई दिनों से टालमटोल कर रहा था। इस बात का विरोध करने पर प्रभारी प्राचार्य अंजना साहू ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया। अंकिता के अनुसार, प्राचार्य ने न केवल उसे थप्पड़ मारा बल्कि उसका मोबाइल छीनने की कोशिश भी की।

विवाद का कारण

प्राचार्य अंजना साहू ने अंकिता को नो ड्यूज फॉर्म भरने के लिए कहा था, जिस पर छात्रा नाराज होकर संबंधित प्राध्यापक से तेज आवाज में बात करने लगी। इसकी शिकायत प्राचार्य को मिली। प्राचार्य कक्ष के बाहर बहस के दौरान अंकिता ने फिर से ऊंची आवाज में बात की, जिससे नाराज प्राचार्य ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद गुस्साई छात्रा ने प्राचार्य के साथ धक्कामुक्की की।

पुलिस जांच शुरू

घटना का वीडियो सामने आने के बाद अंकिता ने रतनपुर थाने में प्राचार्य के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने कॉलेज प्रशासन की कार्यप्रणाली और प्राचार्य के व्यवहार पर सवाल खड़े किए हैं। स्थानीय लोगों और छात्रों ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।