कोरबा। कोरबा जिले में स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय, एनसीडीसी कोरबा में अवैध रूप से छात्रों से एडमिशन फार्म के नाम पर पैसे वसूलने का मामला सामने आया है। छात्रों ने आरोप लगाया है कि उनसे 10 से 20 रुपये की राशि ली जा रही है, जबकि स्कूल में निशुल्क शिक्षा का प्रावधान है।
प्रिंसिपल के निर्देश पर वसूली
छात्रों के अनुसार, कक्षा 9वीं से 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों से यह राशि प्रिंसिपल अल्का फिलिप्स के निर्देश पर वसूली गई। रसीद मांगने पर स्कूल प्रशासन ने इंकार कर दिया और शिकायत करने पर छात्रों को डांटकर चुप कराया गया। इससे विद्यार्थियों और अभिभावकों में रोष व्याप्त है।
प्रिंसिपल की सफाई
जब इस मामले में प्रिंसिपल अल्का फिलिप्स से सवाल किया गया, तो उन्होंने दावा किया कि यह प्रथा पहले से चली आ रही है और अन्य स्कूलों में भी ऐसा होता है। हालांकि, स्वामी आत्मानंद स्कूल में निशुल्क शिक्षा का प्रावधान है और एडमिशन फार्म के लिए किसी भी प्रकार की फीस लेने का कोई नियम नहीं है।
अभिभावकों में आक्रोश
छात्रों और अभिभावकों ने इस अवैध वसूली के खिलाफ कड़ा विरोध जताया है। अभिभावकों ने मांग की है कि जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाए और बच्चों से ली गई राशि तत्काल वापस की जाए।
जिला शिक्षा अधिकारी ने दिए जांच के निर्देश
मामले के तूल पकड़ने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले की गहन जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
निशुल्क शिक्षा पर सवाल
यह घटना स्वामी आत्मानंद स्कूलों की निशुल्क शिक्षा की नीति पर सवाल उठाती है। अभिभावकों ने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677