रायपुर। खरोरा स्थित मोजो मशरूम फैक्ट्री और उमाश्री राइस मिल में मजदूरों और नाबालिग बच्चों को बंधक बनाकर काम कराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। श्रम विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 100 से अधिक मजदूरों और 50 बच्चों (10 से 16 वर्ष की आयु) को रेस्क्यू किया गया। इन सभी को फिलहाल इनडोर स्टेडियम में रखा गया है।
बंधक बनाकर काम कराने का आरोप
फैक्ट्री संचालक नितेश तिवारी, विपिन तिवारी और विकास तिवारी पर मजदूरों को बंधक बनाने और अमानवीय परिस्थितियों में काम कराने का आरोप है। मजदूरों का कहना है कि उन्हें सुपरवाइजर और पैकेजिंग के काम के लिए बुलाया गया था, लेकिन पिछले पांच महीनों से वेतन नहीं दिया गया। उन्हें दिन में केवल दो बार, दोपहर 3 बजे और रात 2 बजे कच्चा खाना दिया जाता था। विरोध करने पर नशे की दवाइयां देकर चुप कराया जाता था और मारपीट भी की जाती थी।
बाहरी राज्यों से लाए गए मजदूर
रेस्क्यू किए गए मजदूर उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा से लाए गए थे। इनमें माता-पिता के साथ उनके बच्चे भी शामिल थे, जो फैक्ट्री परिसर में ही रह रहे थे और स्कूल नहीं जा पा रहे थे। लंबे समय से बाल श्रम की शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की गई।
स्वास्थ्य परीक्षण और पहचान सत्यापन
रेस्क्यू किए गए मजदूरों और बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण शुरू कर दिया गया है। उनके आधार कार्ड और अन्य पहचान पत्रों की जांच के बाद श्रम विभाग आगे की कार्रवाई करेगा।
मामले को दबाने की कोशिश
संचालकों ने इनडोर स्टेडियम पहुंचकर मामले को दबाने की कोशिश की। उन्होंने मजदूरों को पैसे देकर उन्हें वहां से निकालने का प्रयास किया, लेकिन मीडिया की मौजूदगी के कारण वे असफल रहे। श्रम विभाग ने संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।
बाल संरक्षण आयोग की प्रतिक्रिया
छत्तीसगढ़ बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष वर्णिका शर्मा ने इसे गंभीर मामला बताया। उन्होंने कहा, “मैं रेस्क्यू टीम का हिस्सा थी। आयोग इस मामले का स्वतः संज्ञान लेगा और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।”
यह मामला छत्तीसगढ़ में बाल श्रम और मजदूरों के शोषण की गंभीर स्थिति को उजागर करता है। प्रशासन और बाल संरक्षण आयोग की त्वरित कार्रवाई से उम्मीद है कि पीड़ितों को न्याय मिलेगा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677