अत्यधिक महुआ शराब पीने से 35 वर्षीय युवक की मौत

कोरबा। जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम गोढ़ी में 35 वर्षीय युवक लाला खड़िया की अत्यधिक महुआ शराब के सेवन से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, लाला खड़िया पिछले दो दिनों से लगातार शराब पी रहा था और इस दौरान उसने खाना-पीना भी छोड़ दिया था।

पुलिस के मुताबिक, गुरुवार सुबह लाला की अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने उसे तत्काल इलाज के लिए मेडिकल हॉस्पिटल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो चुकी थी। अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया है। सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है। इस घटना ने क्षेत्र में शराब की लत के खतरनाक परिणामों को लेकर चर्चा छेड़ दी है।