कोरबा। बारिश के मौसम में बिजली कटौती की समस्या ने रजकम्मा (मदनपुर) गांव के लोगों का सब्र तोड़ दिया। कई दिनों से बिजली आपूर्ति ठप होने और स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के अधिकारियों द्वारा कोई समाधान न किए जाने से नाराज ग्रामीणों ने अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 पर चक्का जाम कर दिया। इसके चलते हाईवे पर दोनों दिशाओं में सैकड़ों वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रजकम्मा और आसपास के क्षेत्र कई दिनों से अंधेरे में डूबे हैं। बिजली की अनुपस्थिति ने न केवल घरेलू कार्यों को प्रभावित किया है, बल्कि व्यावसायिक गतिविधियां भी ठप हो गई हैं। बारिश के मौसम ने इन परेशानियों को और बढ़ा दिया है। ग्रामीणों ने बिजली कंपनी के अधिकारियों से बार-बार संपर्क कर समस्या के समाधान की मांग की, लेकिन कोई ठोस परिणाम नहीं मिला। आखिरकार, नाराज ग्रामीणों ने हाईवे पर चक्का जाम कर अपना विरोध दर्ज किया।
यह घटना ऐसे समय में हुई जब छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमन देखा दो दिन के प्रवास के लिए कोरबा जिले में आने वाले हैं। इस स्थिति के गलत संदेश जाने की आशंका को देखते हुए प्रशासन और पुलिस तुरंत हरकत में आए।
कटघोरा टीआई धर्म नारायण तिवारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें आश्वासन दिया कि बिजली कंपनी से संपर्क कर उनकी समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा। काफी समझाइश के बाद ग्रामीण माने और प्रदर्शन समाप्त कर हाईवे पर यातायात सामान्य हो सका।
हैरानी की बात यह रही कि बिजली वितरण कंपनी के अधिकारियों ने इस दौरान नकारात्मक रवैया अपनाया। बताया जा रहा है कि उनकी उदासीनता की शिकायत उच्च अधिकारियों तक पहुंचाई जाएगी।
इससे पहले भी बिजली कंपनी की लापरवाही के कारण कई जगहों पर लोगों ने उनके कर्मचारियों को सबक सिखाया है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे फिर से आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677