कोरबा। बांकीमोंगरा नगर पालिका क्षेत्र के चटाईनार इलाके में स्ट्रीट लाइट के काम न करने से स्थानीय लोगों को रात में आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस मुद्दे को लेकर भाजपा पार्षद अश्विनी मिश्रा ने नगर पालिका परिषद के अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया है।
पार्षद ने अपने पत्र में बताया कि चटाईनार क्षेत्र में स्ट्रीट लाइटें न तो जल रही हैं और न ही उनका लाभ लोगों को मिल पा रहा है। एक स्थान पर खुला स्विच पैनल दुर्घटना का खतरा पैदा कर रहा है। उन्होंने तत्काल सुधार की मांग की है ताकि लोगों को राहत मिल सके।
नगर पालिका की सीएमओ ज्योत्सना टोप्पो ने बताया कि क्षेत्र में विभिन्न समस्याओं को चिह्नित कर उनका समाधान किया जा रहा है। कर्मचारियों के सर्वे में पाया गया कि झाड़ियों के कारण स्ट्रीट लाइट की कार्यक्षमता प्रभावित हो रही है, जिसके लिए छटाई का काम शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्काई लिफ्ट की कमी के कारण अभी अन्य जगहों से इसे लाना पड़ता है, लेकिन डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड से एक नया संसाधन मंजूर किया गया है, जिससे समस्या के समाधान में तेजी आएगी।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677