पीएम श्री सेजेस स्कूल पोंडी उपरोड़ा में खेल शिक्षक की कमी, विद्यार्थियों की प्रतिभा को नहीं मिल रहा अवसर

कोरबा।विकासखंड पोंडी उपरोड़ा के पीएम श्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम विद्यालय में पिछले दो वर्षों से खेल शिक्षक की कमी के कारण विद्यार्थियों की खेल प्रतिभा को निखारने और उच्च स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने के अवसर नहीं मिल पा रहे हैं। लगभग 1200 छात्र-छात्राओं वाले इस स्कूल में अधिकांश विद्यार्थी आदिवासी समुदाय से हैं, जो अपनी लगन और प्रतिभा के बावजूद खेल के क्षेत्र में अवसरों से वंचित हैं।

स्कूल में खेल शिक्षक के पद रिक्त होने के कारण न तो नियमित खेलकूद गतिविधियां हो पा रही हैं और न ही विद्यार्थियों की प्रतिभा को तराशा जा रहा है। प्राचार्य रवींद्र सिंह ने बताया कि खेल शिक्षक के अलावा लैब अटेंडेंट जैसे कई अन्य पद भी रिक्त हैं, जिससे संबंधित गतिविधियां ठप पड़ी हैं। इन पदों की पूर्ति के लिए शिक्षा विभाग से पत्राचार किया गया है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

स्कूल का खेल मैदान भी जीर्ण-शीर्ण हालत में है। असमतल जमीन, सफाई की कमी, खेल सामग्री का अभाव और रखरखाव न होने से स्थिति और खराब है। इसके चलते स्कूल गेम्स फेडरेशन की प्रतियोगिताओं में इस स्कूल के खिलाड़ियों का चयन नहीं हो पा रहा है। ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले ये छात्र, जो खेल के जरिए अपना भविष्य संवार सकते हैं, अवसरों की कमी के कारण पीछे रह रहे हैं।

स्थानीय लोगों ने इस मुद्दे को जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह और जनपद पंचायत अध्यक्ष सहित क्षेत्रीय विधायक के समक्ष उठाया है। उनका कहना है कि यदि शिक्षा विभाग इस दिशा में ध्यान दे तो सामान्य व्यवस्थाएं आसानी से सुनिश्चित की जा सकती हैं।