पटवारी 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

बलरामपुर। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार को शंकरगढ़ क्षेत्र में पटवारी महेंद्र कुजूर को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पटवारी सीमांकन के नाम पर प्रार्थी से रिश्वत मांग रहा था।

प्रार्थी की शिकायत पर एसीबी ने सत्यापन के बाद ट्रैप का आयोजन किया और पटवारी को पकड़ लिया।एसीबी को मिली शिकायत के अनुसार, महेंद्र कुजूर ने सीमांकन कार्य के लिए प्रार्थी से 15 हजार रुपये की मांग की थी। परेशान प्रार्थी ने इसकी शिकायत एसीबी से की।

शिकायत की पुष्टि के बाद, एसीबी ने जाल बिछाकर पटवारी को रिश्वत लेते धर दबोचा।

गिरफ्तारी के बाद पटवारी को शंकरगढ़ रेस्ट हाउस ले जाया गया, जहां उससे पूछताछ जारी है। एसीबी जल्द ही इस मामले में विस्तृत जानकारी जारी करेगी।