कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज के निर्देश पर बोर्ड सदस्य फैज़ान सरवर खान ने कोरबा जिले के प्रमुख वक्फ परिसरों जामा मस्जिद, मदरसा दारुल उलूम यतीमखाना और मस्जिद गरीब नवाज का दौरा कर संपत्तियों का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने ओहदेदारों और दुकानदारों के साथ बैठकें कीं।निरीक्षण में पाया गया कि कई दुकानदार समय पर किराया जमा नहीं कर रहे हैं और दुकानों का किराया बाजार दर से काफी कम है।
फैज़ान सरवर खान ने दुकानदारों को समय पर किराया जमा करने और बकाया राशि को तीन किस्तों में एक माह के भीतर चुकाने के लिए इकरारनामा भरवाने के निर्देश दिए।
इससे वक्फ संपत्तियों की आय बढ़ाकर यतीमों, गरीबों और जरूरतमंदों के कल्याण में उपयोग किया जा सकेगा।जामा मस्जिद परिसर की दो दुकानों के बिक्री के आरोपों की जांच में भ्रांति निराधार पाई गई। दुकानदारों ने किराया रसीदें और इकरारनामा प्रस्तुत कर स्पष्ट किया कि वे किरायेदार हैं, न कि मालिक।
बैठक में बिलासपुर से फैज़ान अहमद,जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी के पदाधिकारी, मदरसा दारुल उलूम रिजविया के सदस्य और दुकानदार मौजूद रहे।
फैज़ान सरवर खान ने कहा कि वक्फ संपत्तियां समाज की अमानत हैं और इनका संरक्षण सामूहिक जिम्मेदारी है।
उन्होंने पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ कार्य करने तथा अनियमितताओं के प्रति सख्त रवैया अपनाने का भरोसा दिलाया।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677