छत्तीसगढ़ के 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने सतर्क रहने की दी सलाह

रायपुर । मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के 13 जिलों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है।

10 जुलाई को दोपहर 1:39 बजे जारी इस WATCH श्रेणी के अलर्ट में बलौदाबाजार, बिलासपुर,गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, जांजगीर-चांपा,कबीरधाम,कोरबा,कोरिया,मनेंद्रगढ़-चिरमिरीभरतपुर,मुंगेली,रायगढ़,सक्ती,सरगुजाऔरसारंगढ़-बिलाईगढ़ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

यह अलर्ट 11 जुलाई 2025 को सुबह 8:30 बजे तक प्रभावी रहेगा।मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और नदी, नाले व जलाशयों के आसपास न जाने की सलाह दी है।

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है। किसानों, ग्रामीणों और यात्रियों को विशेष सावधानी बरतने और बेवजह यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।

भारी बारिश के दौरान आपात स्थिति में स्थानीय प्रशासन या आपदा प्रबंधन टीम से संपर्क करने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने मानचित्र के माध्यम से उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ के प्रभावित क्षेत्रों को भी दर्शाया है।