कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग (CGPSC) की सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए जिला कोरबा के पात्र अभ्यर्थियों को रायपुर में निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण, भोजन और शिक्षण सुविधा उपलब्ध कराने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इस योजना के तहत जिला प्रशासन और एनटीपीसी के निर्देशानुसार निजी कोचिंग संस्थाओं के माध्यम से ऑफलाइन या ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।आवेदन की अंतिम तिथि 06 अगस्त 2025, शाम 3:30 बजे तक है।
आवेदन पत्र आवश्यक दस्तावेजों के साथ सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कोरबा, आईटीआई रामपुर, कलेक्टोरेट परिसर बिल्डिंग, प्रथम तल, कोरबा (पिन कोड 495677) में जमा करना होगा। आवेदक को कोरबा जिला का मूल निवासी होना अनिवार्य है, साथ ही आवेदक या उनके माता-पिता/अभिभावक की वार्षिक आय 5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदक को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/कॉलेज से स्नातक उत्तीर्ण होना भी जरूरी है।
इस योजना के लिए कुल 100 सीटें निर्धारित हैं, जिनका चयन कोरबा जिले के रोस्टर के अनुसार किया जाएगा।
विस्तृत जानकारी और आवेदन पत्र जिला कोरबा की आधिकारिक वेबसाइट (korba.gov.in) से डाउनलोड किए जा सकते हैं या कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कोरबा से संपर्क कर प्राप्त किए जा सकते हैं।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677