कोरबा। बारिश के मौसम में जल जनित और संक्रामक बीमारियों जैसे मलेरिया, डेंगू, हैजा, टाइफाइड और हेपेटाइटिस-ए के फैलने की आशंका बढ़ जाती है। स्वास्थ्य विभाग ने इनसे बचाव के लिए मैदानी स्तर पर प्रयास शुरू किए हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.एन. केशरी ने बताया कि कुपोषण, डिहाइड्रेशन, दूषित भोजन और अशुद्ध पानी इन बीमारियों के मुख्य कारण हैं।
अशुद्ध पानी के उपयोग से त्वचा संबंधी रोग भी हो सकते हैं।
लोगों को सलाह दी गई है कि स्ट्रीट फूड से बचें, सब्जियों और फलों को अच्छे से धोकर इस्तेमाल करें। संक्रमण और बुखार से बचने के लिए अदरक, तुलसी, काली मिर्च, दालचीनी और इलायची की चाय पीएं।
बारिश में भीगने पर तुरंत कपड़े बदलें और त्वचा में खुजली होने पर नजदीकी अस्पताल में संपर्क करें।
डॉ. केशरी ने खुले में बिकने वाली चीजों और अस्वास्थ्यकर पदार्थों से परहेज करने की सलाह दी, ताकि बीमारियों से बचा जा सके।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677