स्थानांतरण नीति लागू, फिर भी दिव्यांग फार्मासिस्ट का तबादला नहीं, उठे सवाल

कोरबा सरकार की स्थानांतरण नीति लागू होने के बावजूद रानी धनराज कुंवर देवी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोरबा में कार्यरत दिव्यांग फार्मासिस्ट ग्रेड-2 ज्योति खाकसे का स्थानांतरण नहीं हो सका।

ज्योति ने सीएमएचओ कार्यालय में आवेदन दिया था, लेकिन प्रभारी मंत्री के अनुमोदन के बाद भी केवल 29 कर्मचारियों का ही तबादला हुआ। नीति के तहत प्रतिकूल परिस्थितियों में कार्यरत कर्मियों को प्राथमिकता दी जानी थी, लेकिन इसका पालन नहीं होने से तबादला नीति के उल्लंघन के सवाल उठ रहे हैं।

पीड़ित ज्योति खाकसे ने अपनी बात मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का निर्णय लिया है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग कोरबा में मुकेश प्रजापति, जय सिंह और राजेंद्र पैकरा (फार्मासिस्ट ग्रेड-2) को जिला चिकित्सालय कोरबा में संलग्न किया गया है, जबकि दुर्गा प्रसाद तिवारी (फार्मासिस्ट ग्रेड-2) को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोरबा में संलग्न किया गया है।