पीजी कॉलेज में छात्रावास की सुविधा हुई शुरू

कोरबा।  गवर्नमेंट ई.वी.पी.जी. महाविद्यालय कोरबा में छात्रावास की सुविधा शुरू कर दी गई है। सत्र 2025-26 के लिए छात्राओं के लिए छात्रावास में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

इस सुविधा से विशेष रूप से नगर निगम सीमा क्षेत्र के बाहर की छात्राओं को लाभ मिलेगा, जिन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।

एबीवीपी ने कहा कि उसकी कोशिश से छात्रावास शुरू हो सका है। परिषद के जिलासंयोजक निहाल सोनी ने बताया कि यह संगठन की वर्षों की मांग और लगातार आंदोलनों का परिणाम है।

हमारे कार्यकर्ताओं ने लंबे समय तक छात्राओं के हित में छात्रावास की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन से लेकर प्रशासनिक स्तर पर ज्ञापन सौंपने तक हर संभव प्रयास किया। आज इसका सुखद परिणाम सामने आया है। यह सभी छात्राओं के लिए एक बड़ी राहत है।