करतला मार्ग पर हादसे में 22 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल, मेडिकल कॉलेज में भर्ती

कोरबा। करतला मार्ग पर चचिया गांव के पास हुए एक सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवक अनिकेत गंभीर रूप से घायल हो गया। कुदमुरा से कोरबा की ओर आते समय यह हादसा हुआ।

घटना की जानकारी कुछ घंटों बाद परिजनों को एक राहगीर के माध्यम से मिली। परिजनों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर अनिकेत को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

हॉस्पिटल पुलिस चौकी के आरक्षक राजेश अनंत ने बताया कि अनिकेत को सिर में गंभीर चोट आई है और उसका इलाज चल रहा है।

पुलिस के अनुसार, हादसे के कारण और जिम्मेदार पक्ष की जानकारी अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। घटना की जांच जारी है।