उपमुख्यमंत्री अरुण साव 6 जुलाई को कोरबा दौरे पर, करेंगे विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण

कोरबा। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव 6 जुलाई को कोरबा जिले के दौरे पर आ रहे हैं। वे दोपहर 12 बजे नगर पंचायत पाली में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।

इसके बाद दोपहर 2 बजे तक वे जमनीपाली एनटीपीसी गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। तत्पश्चात, नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा में आयोजित कार्यक्रम में विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे।

इसके बाद उपमुख्यमंत्री कबीर आश्रम में कबीर प्रकट दिवस समारोह में शामिल होंगे। शाम 4:30 बजे वे अंबिकापुर जिले के लिए रवाना होंगे।