भगवान जगन्नाथ की वापसी रथ यात्रा भक्ति और उल्लास के साथ संपन्न

कोरबा। भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की वापसी रथ यात्रा कोरबा में श्रद्धा और भक्ति के माहौल में संपन्न हुई। 10 दिवसीय प्रवास के बाद भगवान रथ में सवार होकर अपने मुख्य धाम लौटे।

दादरखुर्द, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, गोकुल नगर, बालको नगर, कुसमुंडा, जमनीपाली, दीपका और कटघोरा सहित विभिन्न क्षेत्रों में रथ यात्राओं का आयोजन हुआ, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए।

दादरखुर्द के श्रीराम मंदिर से शुरू हुई प्रमुख रथ यात्रा नगर भ्रमण करते हुए शाम 7 बजे जगन्नाथ मंदिर पहुंची।

ढोल-नगाड़ों, पुष्पवर्षा और भजन-कीर्तन के बीच भक्तों ने भगवान का भव्य स्वागत किया। मंदिर में विधिवत आरती और प्रसाद वितरण के साथ यात्रा का समापन हुआ।

हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, गोकुल नगर में महादेव मंदिर से शुरू हुई यात्रा में भी विशेष उत्साह देखा गया, जहां एक दिन पूर्व भगवान का स्थानीय यजमान के निवास पर आतिथ्य किया गया। अन्य उपनगरों में भी ‘जय जगन्नाथ’ के जयघोष के साथ यात्राएं निकाली गईं, और वातावरण भक्तिमय रहा।