कटघोरा का मुख्य मार्ग जर्जर, गड्ढों और कीचड़ ने बढ़ाई मुश्किलें; भाजयुमो ने की सड़क निर्माण की मांग

कोरबा-कटघोरा। कटघोरा के मुख्य मार्ग की बदहाल स्थिति ने स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सड़क पर गड्ढे और बारिश के कारण कीचड़ ने आवागमन को जोखिम भरा बना दिया है।

छोटे-बड़े वाहनों और पैदल यात्रियों को हर दिन हादसों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे कपड़ों का नुकसान और शारीरिक चोटें आम हो गई हैं।

भाजयुमो प्रदेश महामंत्री राजेश यादव ने इस मुद्दे को उठाते हुए एसडीएम कटघोरा कोज्ञापन सौंपकर शहीद वीरनारायण चौक से अहिरन नदी तक मुख्य मार्ग के निर्माण की मांग की है। यादव ने कहा कि जर्जर सड़क नगर की गरिमा को शोभा नहीं देती और बारिश ने हालात को और बदतर कर दिया है।

उन्होंने प्रशासन से तत्काल सड़क सुधार की मांग की, अन्यथा जनहित में आंदोलन की चेतावनी दी।

नागरिकों का कहना है कि यह मार्ग अब गांव की पगडंडियों से भी बदतर हो चुका है। प्रशासन की ओर से शीघ्र कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है।