अपने घर का सपना साकार, 68 हितग्राहियों को मिले पीएम आवास

कोरबा। अपने घर की उम्मीद में बैठे 68 लोगों को पीएम आवास प्राप्त हो गया है। उन्हें आवास का आबंटन कर दिया गया। अब तक 717 हितग्राही दादरखुर्द में ऐसे आवास पा चुके हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत निर्मित आवासगृहों की आबंटन समिति के अध्यक्ष व कलेक्टर अजीत वसंत के मार्गदर्शन एवं निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय की ओर से यह प्रक्रिया पूरी की गई।

नगर निगम द्वारा दादरखुर्द के समीप 2784 आवासगृहों (फ्लेट) का निर्माण कराया गया है, जहॉं पर पानी, बिजली, सडक़ सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं बनाई गई हैं, उक्त आवासगृह फ्लेट के रूप में बनाए गए हैं तथा भू-तल, प्रथम तल, द्वितीय तल एवं तृतीय तल में आवासगृह स्थित है।

उक्त आवासीय कालोनी में पूर्व में 649 आवासगृहों का आबंटन किया जा चुका था। आवासगृहों के आबंटन के दौरान निगम के अधीक्षण अभियंता व नोडल अधिकारी सुरेश बरूआ, लेखाधिकारी भवकांत नायक, सहायक अभियंता व सहायक नोडल अधिकारी विवेक रिछारिया, सीएलटीसी हर्ष छत्रवाणी व धवल शर्मा, पीएमसी सतीश शर्मा, शिव कर्ष आदि के साथ हितग्राहीगण उपस्थित थे।