मेला मैदान बन गया बारिश में डबरी, डीएमएफ के धन का दुरूपयोग

कोरबा-कटघोरा। बारिश के सीजन में कटघोरा का एकलौता मेला मैदान डबरी में बदल गया है। लोगों का आरोप है कि डीएमएफ के धन का दुरूपयोग किए जाने से स्थिति बिगड़ गई है।

नगर पालिका परिषद कटघोरा द्वारा मूलभूत आवश्यकताओं जैसे बिजली पानी आदि समस्याओं का निदान करने की बजाय गैर जरूरी एवं गैर उपयोगी विषयों को जो जन आकांक्षाओं के प्रतिकुल हैं ऐसे कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है।

वार्ड के निर्वाचित जनप्रतिनिधि के द्वारा भी इस विषय पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है उस पर भी संज्ञान ना लेते हुए मनमाने ढंग से कुकृत्यों को अंजाम दिया जा रहा है।