समाज कल्याण विभाग की लापरवाही, वृद्धाश्रम के बुजुर्गों को तीन माह बाद भी नहीं मिली व्हील चेयर और वॉकर

कोरबा। समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के कारण प्रशांति वृद्धाश्रम में रहने वाले जरूरतमंद बुजुर्गों को तीन माह तक व्हील चेयर और फोल्डिंग वॉकर जैसी आवश्यक सुविधाएं नहीं मिलीं।

वृद्धाश्रम की संचालक संस्था नवदृष्टि समाजसेवी संस्था ने 24 मार्च, 2025 को समाज कल्याण विभाग की उप संचालक श्रीमती गोयल को पत्र लिखकर तीन टॉयलेट व्हील चेयर, तीन सामान्य व्हील चेयर और तीन फोल्डिंग वॉकर उपलब्ध कराने की मांग की थी।

दो माह से अधिक समय बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर संस्था ने 3 जून, 2025 को कलेक्टर और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को शिकायत पत्र सौंपा।

इसके 15 दिन बाद 18 जून, 2025 को विभाग ने बुजुर्गों के आधार कार्ड मांगकर सामग्री देने की बात कही। आखिरकार, ढाई माह के इंतजार के बाद संस्था को अन्य संगठनों के सहयोग से ये सामग्रियां जुटानी पड़ीं।

गौरतलब है कि प्रशांति वृद्धाश्रम पिछले 20 वर्षों से नवदृष्टि समाजसेवी संस्था द्वारा बिना किसी सरकारी या गैर-सरकारी अनुदान के जनसहयोग से संचालित है।

वर्तमान में यहां 24 बुजुर्ग रहते हैं, जिन्हें भोजन सहित अन्य सुविधाएं निःशुल्क दी जाती हैं।

समाज कल्याण विभाग की इस लापरवाही से बुजुर्गों के प्रति संवेदनहीनता उजागर हुई है।