बारिश के मौसम की तैयारी, स्वास्थ्य और शिक्षा पर विशेष ध्यान

कोरबा । जिला प्रशासन ने बारिश के मौसम को देखते हुए स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर वसंत ने साप्ताहिक समय सीमा बैठक में अधिकारियों को जलजनित बीमारियों की रोकथाम, सर्पदंश और डॉग बाइट के उपचार के लिए एंटी-वेनम व रेबीज इंजेक्शन की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा।

स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक व्यवस्थाएं बनाने पर जोर दिया गया।बैठक में स्कूलों में भर्ती प्रक्रिया के लिए छात्रों की दर्ज संख्या के आधार पर जानकारी तैयार करने, डीएमएफ के निरस्त कार्यों की राशि 20 दिनों में वापस करने और स्वीकृत कार्यों के लिए दो माह में टेंडर प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए।

कलेक्टर ने भू-अर्जन, आयुष्मान व व्यवन्दन कार्ड में आधार अपडेशन, आंगनबाड़ी बच्चों के जाति प्रमाणपत्र, मेडिकल कॉलेज के लिए सड़क निर्माण और रिकॉर्ड रूम की प्रगति की भी समीक्षा की।

बैठक में डीएफओ कटघोरा निशांत कुमार, निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय, सहायक कलेक्टर क्षितिज गुरभेले, जिला पंचायत सीईओ दिनेश नाग, अपर कलेक्टर अनुपम तिवारी, मनोज कुमार बंजारे, संयुक्त कलेक्टर, एसडीएम सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।