बुधवारी बाजार होगा चकाचक, नगर निगम ने तैयार किया ठोस एक्शन प्लान                         

कोरबा। नगर निगम ने बुधवारी बाजार को स्वच्छ, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए व्यापक योजना तैयार की है। मंगलवार को निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने बाजार का सघन निरीक्षण किया और अधिकारियों को ठोस निर्देश दिए।

बाजार के पसरों की मरम्मत, पुराने शेडों को बदलने, चारों ओर 5 फीट ऊंची दीवार और 2 फीट की ग्रिल लगाकर बाजार को सीमांकित करने का प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया। नियमित सफाई और व्यवस्थाओं पर नजर रखने के भी निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान गंदगी पर ठेकेदार को 5 हजार और सड़क पर ब्लैक स्टोन टाइल्स डंप करने पर 2 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। आयुक्त ने महाराणा प्रताप चौक से साकेत भवन तक पैदल मार्च कर स्थिति का जायजा लिया।

कोरबा को साफ-सुथरा बनाने के लिए निगम की टीम “जो भी करें, बेहतर करें” की थीम पर काम कर रही है। निरीक्षण में अधीक्षण अभियंता सुरेश बरूआ, जोन कमिश्नर भूषण उरांव, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय तिवारी सहित कई अधिकारी मौजूद थे।