धरमजयगढ़ और कटघोरा वनमंडल में हाथियों का दल सक्रिय, वन विभाग ने शुरू की निगरानी, ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत

कोरबा। रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वनमंडल के कुदमुरा रेंज के कलमीटिकरा में बीती रात चार हाथियों का दल पहुंचा। इन हाथियों को जंगल में विचरण करते देखा गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और हाथियों की निगरानी शुरू कर दी। साथ ही, कलमीटिकरा और आसपास के गांवों में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।

वन विभाग की सतर्कता

वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, हाथियों ने अभी तक कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचाया है, लेकिन देर-सबेर उत्पात की आशंका को देखते हुए कर्मचारी सतर्क हैं। वन विभाग ने क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

कटघोरा वनमंडल में भी हाथियों की मौजूदगी

उधर, कटघोरा वनमंडल के केंदई और पसान रेंज में भी बड़ी संख्या में हाथी सक्रिय हैं। ये हाथी कापानवापारा, गाड़ागोड़ा, बनिया, और परला के जंगलों में लगातार विचरण कर रहे हैं। हालांकि, इनका लोकेशन जंगल में ही होने के कारण अभी तक कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन ग्रामीणों में खतरे की आशंका बनी हुई है।

ग्रामीणों के लिए खतरा

हाथियों के जंगल और आसपास के क्षेत्रों में विचरण से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वन विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और जंगल के आसपास अनावश्यक रूप से न जाने की सलाह दी है। अधिकारियों का कहना है कि हाथियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है ताकि मानव-हाथी संघर्ष को रोका जा सके।