रोटरी क्लब के कार्यक्रम में मिला चिकित्सकों व सीए को सम्मान

कोरबा। रोटरी क्लब कोरबा ने मंगलवार को कार्यक्रम आयोजित कर स्थानीय चिकित्सकों व चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को सम्मानित किया।

कार्यक्रम के अंतर्गत डॉ.बी बी बोडे, डॉ.अन्नपूर्णा बोर्ड, डॉ.संजय अग्रवाल, डॉ. शोभराज चंदानी,डॉ. वंदना चंदानी, डॉ. प्रिंस जैन, डॉ. आकांक्षा जैन, डॉ. दिवित मित्तल, डॉ.कुमार पुष्पेश, सीए नरेश अरोरा, सीए साकेत बुधिया को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी और सचिव संतोष जैन, प्रेम गुप्ता, मनीष अग्रवाल, विक्रम अग्रवाल, मनीष पोद्दार, मजीत सिंह, सतनाम मल्होत्रा, संजय अग्रवाल, निकेश भूटानी, पारस जैन उपस्थित थे।