शहर की स्वच्छता व सफाई कार्यों का बनेगा मास्टर प्लान
कोरबा। शहर की स्वच्छता व साफ-सफाई कार्ये हेतु मास्टर प्लान तैयार होगा, एक सप्ताह के अंदर योजना को अंतिम रूप देकर एक बेहतर प्लानिंग के तहत सफाई कार्य कराए जाएंगे, वहीं सफाई कार्ये की वैज्ञानिक तरीकें से मानीटरिंग होगी,जिसके धरातलीय स्तर पर सकारात्मक परिणाम दिखेंगे।
आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, निरीक्षकों व सफाई कार्य एजेंसियों की बैठक लेकर सफाई व्यवस्था का मास्टर प्लान तैयार करने के निर्देश दिए।
आयुक्त ने कहा कि कोरबा में सफाई का कार्य पूर्णत: योजनाबद्ध तरीके से होगा, इस हेतु तत्काल एक त्रुटिरहित मास्टर प्लान तैयार करें, यह योजना एक सप्ताह के अंदर तैयार कर उनके समक्ष प्रस्तुत करें। स्वच्छता मास्टर प्लान पर अधिकारियों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हेने कहा कि प्लान के अंतर्गत सर्वप्रथम प्रत्येक वार्ड का स्वच्छता नक्शा तैयार करें, नक्शे में वार्ड का नाम, वार्ड में कार्यरत श्रमिकों का नाम, संबंधित निरीक्षक व पर्यवेक्षक का नाम भी अंकित हों। हर वार्ड में एक एसम्बेली प्वाइंट बनाएं जहॉं पर सुपरवाईजर तैनात रहकर समन्वय का कार्य करें।
वार्डो में कार्यरत स्वच्छता श्रमिकों को चिप लगा हुआ आई.डी. दिया जाए जो उनका पहचान पत्र होने के साथ ही वे अमूक समय पर कहॉं काम कर रहे हैं, इसकी मानीटरिंग भी चिप के माध्यम से की जा सकेगी।
आयुक्त श्री पाण्डेय ने स्वच्छता मास्टर प्लान के संबंध में मार्गदर्शन देते हुए आगे कहा कि प्रत्येक वार्ड में स्वच्छता संबंधी कार्ये के लिए संसाधनों की कितनी आवश्यकता है, इसका डिटेल भी प्लान में शामिल करें तथा इन संसाधनों को जुटाने हेतु आवश्यक प्रस्ताव बनाएं। प्लान के तहत स्वच्छता कार्य से जुड़े हुए सभी अधिकारी कर्मचारियों, जोन कमिश्नरों को वाकी-टाकी उपलब्ध कराएं जाएं ताकि आपस में सभी जुड़े रहें एवं आपसी समन्वय के साथ बेहतर कार्य कर सकें, प्राप्त शिकायतों का त्वरित रूप से आदान-प्रदान एवं उनका तत्काल निराकरण किया जा सके।
इस अवसर पर अपर आयुक्त विनय मिश्रा, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक सुनील वर्मा, जनसंपर्क अधिकारी रावेन्द्र सिंह, स्वच्छता निरीक्षक सचीन्द्र थवाईत, गिरवर विश्वकर्मा, उत्तम दास महंत, सतानंद द्विवेदी, रामप्रसाद मिर्री, टी.बालचैनया, मानसिंह नेताम, कुंजी लाल, अजीत परमहंस, स्वच्छता कार्य एजेंसी के प्रतिनिधि रामू पाण्डेय, पुरूषोत्तम शर्मा, सुखसागर निर्मलकर, वरूण गोस्वामी उपस्थित थे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677